
CG Crime
CG Crime : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी और निर्णायक कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और तोरवा थाना की संयुक्त टीम ने 284 किलो गांजा बरामद कर दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। ज़ब्त नशीले पदार्थ की अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रुपये बताई जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर हाई लेवल ऑपरेशन
पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि एक सफेद मारुति अर्टिगा कार में भारी मात्रा में गांजा तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही ACCU और तोरवा पुलिस ने जगमल चौक क्षेत्र में सघन घेराबंदी की। जैसे ही संदिग्ध वाहन वहां पहुंचा, पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन तस्करों ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उन्हें मौके पर ही धरदबोचा।
डिक्की से निकले 284 पैकेट गांजा
पुलिस द्वारा की गई तलाशी में वाहन की डिक्की से ब्राउन टेप में लिपटे 284 पैकेट बरामद किए गए, जिनमें कुल 284 किलो गांजा था। साथ ही दो एंड्रॉयड मोबाइल और एक आईफोन भी जब्त किया गया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान और खुलासे
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई:
- गजेंद्र गोस्वामी उर्फ बिट्टू (26 वर्ष), निवासी देवधरा, थाना कोतवाली, जिला मंडला (मध्यप्रदेश)
- नयन कुमार (25 वर्ष), निवासी ग्राम मेहता, थाना घनसौर, जिला सिवनी (मध्यप्रदेश)
पूछताछ में दोनों तस्करों ने स्वीकार किया कि वे उड़ीसा से गांजा लाकर मध्यप्रदेश में सप्लाई कर रहे थे।
एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी)(2)(सी) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस टीम की इस त्वरित और सफल कार्रवाई से जिले में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम को बड़ा बल मिला है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.