CG Crime : दुर्ग। शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंदिरों में लगातार हो रही चोरियों से पुलिस की नाक में दम था। आखिरकार छावनी, सुपेला और भिलाई नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंदिरों की दान पेटियां तोड़कर नकदी और कीमती सामान चोरी करने वाले दो शातिर आरोपियों और चोरी का माल खरीदने वाले एक ज्वेलर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
CG Crime : पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी रामचंद राठौर निवासी गोरसी, जिला अनूपपुर (मध्यप्रदेश) और मुकेश जायसवाल निवासी जोगीपुर, थाना तखतपुर, जिला मुंगेली हैं। दोनों के साथ चोरी का माल खरीदने वाला अनूपपुर निवासी ज्वेलर विकास सोनी भी पुलिस की गिरफ्त में आया है। पुलिस ने शनिवार को इनसे जुड़े 5 मामलों का खुलासा किया।

CG Crime : शहर में 7 अक्टूबर को फल मंडी पावर हाउस हनुमान मंदिर, 5 नवंबर को सेक्टर-5 कंची कामाक्षी मंदिर, 12 नवंबर को फरीद नगर दुर्गा मंदिर, 14 दिसंबर को काली मंदिर सुपेला और 15-16 दिसंबर की रात सेक्टर-6 बालाजी मंदिर में चोरी या चोरी के प्रयास की घटनाएं सामने आई थीं।
CG Crime : लगातार जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सपना टॉकीज पावर हाउस के पीछे दो संदिग्ध युवक रात में मध्यप्रदेश नंबर की बाइक से घूमते हैं और दिन में घर से बाहर नहीं निकलते। संदेह के आधार पर पुलिस ने दोनों को पकड़कर पूछताछ की। तलाशी में उनकी बाइक की डिक्की से एक सब्बल बरामद हुआ।

CG Crime : पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी पहले भी अपराधों में शामिल रह चुके हैं। रामचंद राठौर पूर्व में कोटा और बिलासपुर में चोरी के मामलों में जेल जा चुका है, जबकि मुकेश जायसवाल दुष्कर्म के मामले में बिलासपुर जेल में बंद रह चुका है। जेल में ही दोनों की पहचान हुई थी। जमानत पर छूटने के बाद दोनों भिलाई में फल मंडी में हमाली का काम करने लगे और किराए के मकान में रहकर मंदिरों की रेकी कर चोरी की योजना बनाई।
CG Crime : आरोपियों ने चोरी किए गए चांदी के छत्र, मुकुट, मुखौटा और अन्य सामान अनूपपुर के ज्वेलर विकास सोनी को बेचना स्वीकार किया। पुलिस ने ज्वेलर से करीब 2 लाख रुपये कीमत का चांदी का सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी में प्रयुक्त बाइक, सब्बल, मोबाइल, टैबलेट और नकद 6,693 रुपये जब्त किए हैं। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






