Excise inspector arrested taking bribe: 25 हजार रुपए रिश्वत लेते आबकारी निरीक्षक गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई
CG Crime: रायपुर। राजधानी रायपुर में नशे के तस्करों ने अब विदेशी गांजे का जाल बिछाना शुरू कर दिया है। टिकरापारा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 15.25 ग्राम विदेशी गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह रायपुर में विदेशी गांजा पकड़े जाने की पहली घटना है।
CG Crime: मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भाठागांव बस स्टैंड के गेट नंबर 1 के पास, धनवंतरी मेडिकल स्टोर के पीछे शुलभ शौचालय के आसपास एक युवक अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहा है। सूचना के आधार पर टिकरापारा पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित कर छापेमारी की। पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया और उसकी तलाशी ली।
CG Crime: आरोपी के पास से गांजा जब्त
हिरासत में लिए गए युवक की पहचान तुषाल मूलचंदानी (23 वर्ष, निवासी विशाल नगर, तेलीबांधा) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 15.25 ग्राम विदेशी गांजा और एक कीमती आईफोन बरामद किया गया। पूछताछ में तुषाल ने खुलासा किया कि यह गांजा उसे उसके दोस्त पंकज चावला (निवासी दलदल सिवनी, मोवा) ने मुंबई से मंगवाकर दिया था। वह इस खेप को ग्राहक तक पहुंचाने के लिए बस स्टैंड पहुंचा था।

पुलिस ने तुषाल मूलचंदानी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट की धारा 20 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। साथ ही, मामले में पंकज चावला की भूमिका की जांच शुरू कर दी गई है।






