
CG Crime : रायगढ़। जिले में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने महज़ 24 घंटे में खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है। घरघोड़ा थाना पुलिस ने मृतक के बेटे समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह एनटीपीसी मुआवजा राशि का बंटवारा निकला, जिसको लेकर परिवार में लंबे समय से विवाद चल रहा था।
CG Crime : बता दें कि 3 अक्टूबर को रायकेरा गांव में घुराउ राम सिदार 55 वर्ष और उनकी सास सुखमेत सिदार 70 वर्ष का शव घर की परछी में पाया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि दोनों की मौत गला दबाने और मारपीट से हुई है। पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और शक के घेरे में आए मृतक के बेटे रविशंकर सिदार 26 वर्ष और उसके साथी रामप्रसाद सिदार उर्फ गरिहा 83 वर्ष से पूछताछ की।
CG Crime : सख्ती से पूछताछ पर रविशंकर ने कबूल किया कि उसने अपने पिता की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की थी। इस दौरान जब उसकी नानी सुखमेत ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उसका भी गला दबाकर मार डाला। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त रस्सी बरामद कर ली है।
CG Crime : पुलिस के अनुसार, मुआवजा रकम को लेकर पहले भी घर में कई बार झगड़े हो चुके थे। इसी रंजिश और लालच में बेटे ने अपने पिता की जान ले ली और नानी को भी मौत के घाट उतार दिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।