
CG Crime : दुर्ग। जिले के गनियारी गांव में 6 मार्च 2024 को हुई दोहरे हत्याकांड की गुत्थी 18 महीने बाद सुलझाई गई है। पुलिस ने मुख्य आरोपी चुमेंद्र उर्फ लल्ला निषाद और उसके साथी पंकज निषाद को गिरफ्तार किया, जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार है।
CG Crime : बता दें कि चुमेंद्र और मृतिका के बीच अवैध प्रेम संबंध था। 19 फरवरी 2024 को चुमेंद्र की सगाई होने के बाद, मृतिका और उसकी दादी से अपमान और सगाई का खुलासा होने का डर सताने लगा। इसी कारण उसने अपने शराब तस्कर साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध हत्या की। घटना की रात, आरोपी चुमेंद्र ने मृतिका को झांसा देकर दरवाजा खुलवाया।
CG Crime : मना करने पर उसने टंगिया और चाकू से प्राणघातक हमला किया। दादी के उठने पर उसे भी चाकू से वार किया। मृतिका बाहर भागी तो उसे पकड़कर अंदर घसीटा गया। वारदात के बाद आरोपी ने हत्या में प्रयुक्त हथियार तालाब में धो दिया और अपने साथियों को सूचित किया। इस हत्याकांड को सुलझाने में विशेष टीम, थाना पुलगांव और एसीसीयू के अधिकारी की सक्रिय भूमिका रही।
CG Crime : पुलिस ने धारदार चाकू, मोबाइल और स्कॉर्पियो वाहन जब्त किए। मुख्य आरोपी चुमेंद्र और पंकज निषाद अपराधिक प्रवृत्ति के आरोपी हैं, जिनके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस अब तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी है।