
CG Crime : मूंकबधिर नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला....जंगल में मिली पीड़िता
नरसिंहगढ़ – CG Crime : थाना नरसिंहगढ़ अंतर्गत दुष्कर्म का एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें नरसिंहगढ़ के विश्रामगृह के पीछे स्थित जंगल में घटना को घटित होना बताया जा रहा है
CG Crime : परिवार जनों के अनुसार शनिवार रात्रि को पीड़िता झोपड़ी में न मिलने पर परिवार जनों द्वारा आसपास ढूंढा गया रविवार की सुबह पीड़िता विश्रामगृह के पीछे स्थित जंगल में परिवार जनों को मिली जिसे घर लाया गया
पीड़िता मूंक बधिर तथा मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है पुलिस को घटना की जानकारी लगते ही पीड़िता को सोमवार पुलिस प्रशासन द्वारा नरसिंहगढ़ सिविल मेहताब हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया
जहां महिला डॉक्टर मोनिका गर्ग द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया। पीड़िता की हालत को देखते हुए भोपाल रेफर किया गया
कुरावर थाना प्रभारी संगीता शर्मा सहित महिला पुलिस बल पीड़िता की देखरेख में लगे हुए है।
नरसिंहगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुटी
1 thought on “CG Crime : मूंकबधिर नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला….जंगल में मिली पीड़िता”