
CG Crime : सरगुजा। जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के लिपिंगी गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां देर रात मोबाइल चलाने से रोकने पर गुस्साए भाई ने अपनी शादीशुदा बहन की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया गया है।
CG Crime : लिपिंगी गांव निवासी मुनेश्वरी मझवार अपने बच्चों के साथ 5 अगस्त 2025 को अपने ससुराल से मायके आई थी। घटना की रात खाना खाने के बाद मुनेश्वरी जमीन पर सो गई थी, जबकि उसका बड़ा भाई जयप्रकाश मझवार उसी कमरे में खाट पर लेटकर मोबाइल चला रहा था। रात करीब 12.30 बजे मुनेश्वरी ने भाई को देर रात मोबाइल चलाने से मना किया और उसका मोबाइल अपने पास रख लिया।
CG Crime : इस बात पर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। गुस्से में भरे जयप्रकाश ने रात करीब 1 बजे पास रखी कुल्हाड़ी से सो रही मुनेश्वरी के गले पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह होने पर मुनेश्वरी के छोटे भाई स्मिथ मझवार ने कुन्नी पुलिस चौकी पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। लखनपुर थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हत्या का मामला दर्ज किया।
CG Crime : एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने आरोपी जयप्रकाश मझवार को हिरासत में लिया और पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त टांगी भी बरामद की है। लखनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया गया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.