
CG Crime
CG Crime : धमतरी। होली का त्योहार, जो रंगों और उल्लास का प्रतीक है, धमतरी जिले में एक भयावह घटना के कारण दहशत का पर्याय बन गया। होली खेलने के बाद पिकनिक के लिए गए 18 वर्षीय लोचन निषाद की उसके ही मोहल्ले के एक परिचित ने चाकू से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या से पहले दोनों ने साथ में खाना खाया था, लेकिन इसके बाद आरोपी ने अचानक खौफनाक कदम उठाया। यह दिल दहलाने वाली घटना मगरलोड थाना क्षेत्र के करेली बड़ी चौकी अंतर्गत नवागांव नर्सरी में हुई।
CG Crime : बता दें कि मृतक लोचन निषाद नवापारा नगर के वार्ड 19 का निवासी था। होली के दिन वह अपने दोस्तों के साथ नवागांव नर्सरी में पिकनिक मनाने गया था। उसी दौरान उसका परिचित ओमप्रकाश उर्फ फारम ध्रुव भी वहां पहुंच गया। दोनों के बीच पहले सामान्य बातचीत हुई और वे साथ बैठकर खाना खाने लगे। खाना खाने के बाद जब लोचन के दोस्त बर्तन साफ करने की तैयारी कर रहे थे, तभी ओमप्रकाश ने अचानक लोचन को मारने की धमकी दी। इसके बाद उसने धारदार हथियार से लोचन के सीने के नीचे कई वार किए। खून से लथपथ लोचन जमीन पर गिर पड़ा, जबकि आरोपी मौके से भाग निकला।
CG Crime : लोचन के दोस्तों ने उसे तत्काल नवापारा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मगरलोड टीआई राजेश जगत, करेली चौकी प्रभारी अजय सिंह और नवापारा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ऐसैय्या पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, मर्ग कायम किया और मामले की जांच शुरू कर दी।
CG Crime : फिलहाल पुलिस फरार आरोपी ओमप्रकाश उर्फ फारम ध्रुव की तलाश में छापेमारी कर रही है। शुरुआती जांच में दोनों के बीच किसी पुरानी रंजिश के संकेत नहीं मिले हैं, जिससे हत्या का मकसद अभी तक रहस्य बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और हत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जाएगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.