CG Crime : बलौदाबाजार-भाटापारा। छत्तीसगढ़ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ अवैध संबंध बनाने से रोकना एक पति को इतना भारी पड़ गया कि उसकी जान चली गई। पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम वटगन में फल विक्रेता अमृत गिरी 40 वर्ष की हत्या उसकी ही पत्नी और उसके इंस्टाग्राम प्रेमी ने मिलकर की।
CG Crime : यह मामला इतना पेचीदा था कि पुलिस ने इसे सुलझाने में कई दिन लगा दिए, पर अंत में चेन्नई से फिल्मी अंदाज़ में हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया। 24 अक्टूबर की रात अमृत गिरी की उसके ही घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। अगली सुबह जब परिजनों ने देखा तो पूरा घर खून से लथपथ था। शुरुआत में मामला रहस्यमय लग रहा था, लेकिन पुलिस को शक पत्नी पर ही गया।
CG Crime : जांच में खुलासा हुआ कि मृतक की पत्नी चंद्रिका गिरी 38 वर्ष की सोशल मीडिया पर पहचान टुन्ना शर्मा 25 वर्ष नाम के युवक से हुई थी। दोनों की नज़दीकियां इतनी बढ़ीं कि वह अपने पति से नफरत करने लगी। जब अमृत गिरी ने पत्नी को इन संबंधों से रोकना चाहा, तो चंद्रिका ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। योजना के तहत चंद्रिका ने पहले घर में टुन्ना को छिपा दिया और खुद परिवार के साथ नाचा देखने गाँव से बाहर चली गई ताकि किसी को शक न हो।
CG Crime : जब अमृत रात को गहरी नींद में था, तब टुन्ना ने लोहे की कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर आरोपी की लोकेशन चेन्नई में ट्रेस की। विशेष टीम ने एयर ट्रैवल के जरिए फिल्मी अंदाज़ में टुन्ना शर्मा को फ्लाइट से गिरफ्तार किया।
CG Crime : पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया और हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद की गई। एसपी भावना गुप्ता, एएसपी अभिषेक सिंह और डीएसपी निधि नाग के निर्देशन में बनी टीम ने इस अंधे कत्ल का राज़ खोला। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।






