
CG Crime : धमतरी। जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र के हसदा गांव में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ने गांव की ही 26 वर्षीय महिला पुष्पलता मारकण्डेय की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी और उसकी गोद में खेलने वाले 5 वर्षीय मासूम बेटे पर भी जानलेवा हमला किया। मां की मौत हो गई, लेकिन गनीमत रही कि मासूम की जान बच गई, हालांकि वह गंभीर रूप से घायल है।
CG Crime : यह खौफनाक वारदात 23 अगस्त 2025 की रात करीब 10 बजे की है। पुष्पलता मारकण्डेय अपने 5 साल के बेटे के साथ हसदा गांव में अकेले रहती थी। उसका पति पिछले एक साल से जेल में बंद है। अकेलेपन में वह अपने बच्चे को पाल रही थी। शनिवार रात 65 वर्षीय आरोपी जगन्नाथ, जो उसी गांव का निवासी है, पुष्पलता के घर में घुसा। उसने धारदार हथियार से पुष्पलता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पुष्पलता की चीखें गूंजती रहीं, लेकिन कुछ ही पलों में उसकी सांसें थम गईं। मां की लाश के पास खड़ा मासूम बेटा सहमा हुआ था, तभी आरोपी ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। चाकू ने बच्चे के दाहिने हाथ को बुरी तरह चीर दिया, और वह खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा।
CG Crime : हादसे की खबर फैलते ही गांव वाले मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सबकुछ खत्म हो चुका था। एक तरफ पुष्पलता का लहूलुहान शव पड़ा था, तो दूसरी तरफ उसका मासूम बेटा खून से सना हुआ अपनी मां को पुकार रहा था। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों की रूह कांप गई। बच्चे को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुष्पलता के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
CG Crime : घटना की सूचना मिलते ही करेली चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी जगन्नाथ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है, और यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि आखिर 65 साल का बुजुर्ग इतनी क्रूरता पर क्यों उतर आया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.