
CG Crime : दिनदहाड़े 18 लाख की चोरी, स्कूटी की डिक्की से बैग उड़ाकर फरार हुआ चोर, CCTV में कैद हुई वारदात...
CG Crime : दुर्ग: शहर के गंजपारा इलाके में सोमवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक स्कूटी की डिक्की से 18 लाख रुपये से भरा बैग चोरी हो गया। यह सनसनीखेज वारदात लक्ष्मी ट्रेडर्स के सामने हुई और पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
CG Crime : कैसे हुई चोरी की वारदात
घटना दोपहर करीब 2 बजे की है। स्थानीय व्यापारी नमन चांडक बैंक में पैसे जमा करने जा रहे थे। उन्होंने अपनी जूपिटर स्कूटी को लक्ष्मी ट्रेडर्स के सामने खड़ा किया और कुछ देर के लिए दुकान के अंदर चले गए। इसी बीच एक शातिर चोर ने मौका ताड़ा और बिना चाबी के स्कूटी की डिक्की खोलकर 18 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया।
CG Crime : CCTV में कैद हुआ आरोपी
घटना की सूचना मिलते ही दुर्ग कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के CCTV फुटेज खंगालने शुरू किए। फुटेज में चोर की गतिविधियां स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान और तलाश शुरू कर दी है।
CG Crime : पुलिस कर रही छानबीन
पुलिस ने बताया कि चोर ने बेहद पेशेवर तरीके से वारदात को अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की फिजिकल पहचान तैयार की जा रही है और शहर के अलग-अलग इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
CG Crime : व्यापारियों में दहशत
घटना के बाद से गंजपारा क्षेत्र के व्यापारियों में डर और नाराजगी का माहौल है। व्यापारिक संगठनों ने पुलिस से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी और क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।