
CG COVID UPDATE
CG COVID UPDATE: रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले धीरे-धीरे बढ़ते नजर आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में 3 नए कोविड-19 मरीजों की पुष्टि हुई है। इससे पहले मंगलवार को भी इतने ही मामले सामने आए थे। बीते दो दिनों के भीतर कुल 7 नए सक्रिय मामले मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 13 हो गई है। इनमें से एक मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है, जबकि बाकी 12 संक्रमित मरीज होम क्वारंटीन में रखे गए हैं। राहत की बात यह है कि सभी मामलों में संक्रमण के लक्षण बेहद हल्के हैं और कोई भी मरीज गंभीर स्थिति में नहीं है।
CG COVID UPDATE: CMHO ने दी जानकारी, लक्षणों वाले मरीज बढ़े
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि रायपुर में अब तक कुल 15 कोविड केस सामने आए हैं, जिनमें से 2 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि राजधानी में सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार जैसे लक्षणों वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
CG COVID UPDATE: स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: ILI-SARI की निगरानी के निर्देश
स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को निर्देश जारी किए हैं कि वे ILI (Influenza Like Illness) और SARI (Severe Acute Respiratory Illness) के लक्षणों वाले मरीजों की रिपोर्ट तुरंत इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म (IHIP) को भेजें। साथ ही ऐसे मरीज जो इन लक्षणों की दवाओं से ठीक हो रहे हैं, उनकी स्क्रीनिंग कर कोविड टेस्ट करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
CG COVID UPDATE: एम्स को भेजे जाएंगे सैंपल, मितानिनों को दी गई जिम्मेदारी
स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर कोविड पॉजिटिव मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए एम्स रायपुर भेजे जाएंगे, ताकि वायरस के स्वरूप पर नजर रखी जा सके। वहीं, मितानिन कार्यकर्ताओं को समुदाय स्तर पर लक्षणों की रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
CG COVID UPDATE: बढ़ाई जा रही है तैयारियां
स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को निर्देशित किया है कि वे आवश्यक दवाओं, पीपीई किट्स, मास्क और अन्य सुरक्षा उपकरणों को पर्याप्त मात्रा में स्टॉक में रखें, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।