
CG Corona Update
CG Corona Update : रायपुर। राजधानी रायपुर में मंगलवार को कोरोना के 5 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। वहीं, राजनांदगांव जिले में पिछले 20 दिनों में कोरोना से तीन लोगों की मौत ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर ला दिया है। छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 95 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 60 मरीज ठीक हो चुके हैं।
CG Corona Update : रायपुर में क्यों बढ़ रहे मामले?
मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (CMHO) डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि रायपुर में कोविड-19 के 29 सक्रिय मरीज हैं। उन्होंने कहा, रायपुर में मरीजों की संख्या अधिक होने का कारण यह है कि यहां देश के विभिन्न राज्यों से लोग आते-जाते हैं और जनसंख्या घनत्व भी ज्यादा है। मरीजों के परिजनों को ट्रेस कर उनकी जांच की जा रही है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। डॉ. मिथलेश चौधरी ने लोगों से अपील की है कि सर्दी, खांसी, बुखार जैसे कोविड-19 के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच और इलाज कराएं।