
CG Corona Update
CG Corona News : राजनांदगांव। जिले में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। हाल ही में एक ही दिन में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। कुल 48 संदिग्धों की जांच में 10 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से तीन मरीजों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड में किया जा रहा है, जबकि बाकी मरीजों को स्वास्थ्य निगरानी में रखा गया है।
CG Corona News : पिछले कुछ दिनों में कोरोना से दो मरीजों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता और सख्ती बढ़ा दी है। सर्दी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण वाले सभी मरीजों की अनिवार्य रूप से कोरोना जांच की जा रही है। जिला प्रशासन ने सभी विकासखंडों में कोविड मरीजों के लिए अलग वार्ड और ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की है।
CG Corona News : गौरतलब है कि करीब एक माह पूर्व भी जिले में कोरोना संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए थे, जिनमें से दो मरीजों की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के जरिए संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर जांच की थी।
CG Corona News : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरत्न ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कुल 48 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिनमें 10 संक्रमित मिले हैं और तीन का इलाज अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वर्तमान में कोई भी मरीज होम आइसोलेशन में नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार स्क्रीनिंग और आरटी-पीसीआर टेस्ट कर रही हैं, ताकि संक्रमण को समय रहते रोका जा सके।