
CG Corona Update
CG Corona Case Update: रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। 10 जून 2025 को प्रदेश में 6 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जिससे एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है। इनमें से 40 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। राहत की बात यह है कि अभी तक किसी को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है।
CG Corona Case Update: रायपुर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
प्रदेश में सबसे अधिक मामले राजधानी रायपुर से सामने आए हैं, जहां फिलहाल 31 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा बिलासपुर में 12, दुर्ग में 5, जबकि बालोद और बस्तर में 1-1 संक्रमित मरीज की पहचान हुई है। अब तक कुल 50 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
CG Corona Case Update: बालोद और बस्तर में भी फैला संक्रमण
कोरोना की जांच के लिए राज्यभर में 1183 सैंपल लिए गए, जिनमें 17 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें से 11 मरीज अकेले रायपुर के हैं, जो कि चिंता का विषय है। वहीं संक्रमण अब धीरे-धीरे बालोद और बस्तर जैसे जिलों तक भी पहुंचने लगा है।
CG Corona Case Update: स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क
हालांकि फिलहाल अधिकतर मरीजों में हल्के लक्षण जैसे बुखार, सर्दी, खांसी और गले में खराश ही देखी जा रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सैंपल टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाने, फील्ड स्टाफ को अलर्ट मोड पर रखने और संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जांच तेज करने के निर्देश दिए हैं।
CG Corona Case Update: संपर्क में आए लोगों की हो रही पहचान
स्वास्थ्य विभाग की टीमें कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर रही हैं और उन इलाकों में मेडिकल टीमों को भेजा जा रहा है ताकि संक्रमण को समय रहते रोका जा सके।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.