CG Chitrakote Falls
चित्रकोट जलप्रपात
CG Chitrakote Falls : बस्तर : नैसर्गिक खूबसूरती से परिपूर्ण बस्तर हमेशा से पर्यटकों को आकर्षित करता रहा है और फिलहाल तो गर्मी ने जहा पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है वहीं बस्तर का मौसम काफी खुशनुमा है
CG Chitrakote Falls : ऐसे में मिनी नियाग्रा के नाम से विश्व विख्यात चित्रकूट जलप्रपात पर्यटकों को काफी आकर्षित कर रहा है और लगातार गर्मी से राहत पाने सैलानी बस्तर पहुंच रहे है…..
चित्रकोट जलप्रपात को निहारने पहुंचने वाले सैलानी जलप्रपात की खूबसूरती देख वशीभूत हो जाते है साथ ही अपने मोबाइल कैमरे में इस खूबसूरती को कैद करने लगते है ….
Kejriwal Case : केजरीवाल और कविता के खिलाफ पर्याप्त सबूत : ED ने किया दावा
और सेल्फी लेने कभी कभी खुदकी जान भी जोखिम में डाल देते है…. कई बार इस वजह से लोगो की जान भी जा चुकी है……. सुरक्षा की अगर बात करे तो पर्यटन विभाग ने दो फिट ऊंची एक फेंसिंग जरूर लगाई है
पर कई बार लोग उसे पार कर गहराई को नजदीक से देखने सेल्फी लेने पहुंच जाते है और दुर्घटना का शिकार हो जाते है ऐसे में विभाग को सैलानियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षाकर्मियों को या गार्ड को तैनात करना चाहिए क्योंकि जो चीज जितनी खूबसूरत होती है वो उतनी ही खतरनाक भी होती है ……
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.