
CG By-Election
CG By-Election
CG By-Election : रायपुर : छत्तीसगढ़ में साल 2023 के अंत में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा सत्ता में वापसी करने में कामयाब हो गई… विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाया गया… मुख्यमंत्री ने चंद दिनों बाद अपने मंत्री मंडल का गठन भी किया…
Khargone MP News : छत विहीन स्कुल में मना प्रवेशोत्सव, तो कही नीम के वृक्ष के निचे लगी क्लास..वीडियो
CG By-Election : रायपुर दक्षिण से विधायक और वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया… मगर विधानसभा सदस्यता से और मंत्रिमंडल से इस्तीफे के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हैं
कि मंत्री मंडल में किसे शामिल किया जाएगा… और कौन होगा बृजमोहन अग्रवाल का उत्तराधिकारी… जिस पर कांग्रेस भी तंज कस रही है, एक रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ बीजेपी की सियासत में बृजमोहन अग्रवाल का नाम और कद किसे से छुपा नहीं है… मगर बीते दिनों में जो घटनाक्रम हुई इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि कई सालों तक बुलंदियों पर रहने वाले बृजमोहन अग्रवाल अब ढ़लान पर पहुंच चुके हैं…
बात चाहे 09 जून को केंद्रीय मंत्री मडंल में उन्हे शामिल नहीं करने की बात हो या फिर नियमानुसार तय समय से पहले 17 जून को उनका विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देना हो… या कल हुए कैबिनेट की बैठक मे मंत्री पद से इस्तीफा वह भी भारी मन से दुखी मन से…
CG By-Election
दरअसल इस्तीफे के बाद मीडिया से बात करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा था कि वे बहुत दुखी और भारी मन से इस्तीफा दे रहे है… हालांकि अब इस बात की चर्चा तेज हो गई हैं कि बृजमोहन अग्रवाल के बदले मंत्री मंडल में किसे शामिल किया जाएगा…
Bilaspur News : लाखों के जेवरों की उठाईगीरी मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
तो वहीं यह भी चर्चा तेज है कि विधानसभा में उनका उत्ताराधिकारी कौन होगा… कैबिनेट विस्तार में वरिष्ठता के आधार पर राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर, धरमलाल कौशिक, पुन्नुलाल मोहिले का नाम भी चर्चाओं में बना हुआ है…
तो वहीं विधानसभा में उत्तराधिकारी के तौर पर संजय श्रीवास्तव, सच्चिदानंद उपासने, केदारनाथ गुप्ता, अमित साहू, देवजी भाई पटेल सहित प्रेम प्रकाश के नामों की भी चर्चा हो रही है… इन सब के बीच कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज बृजमोहन अग्रवाल के नाम पर बीजेपी पर तंज कस रही है.
बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफा के बाद अब दावेदार सक्रिय हो गए हैं… चाहे वह मंत्री बनने के लिऐ हो या फिर विधानसभा उप चुनाव में टिकट पाने की हो… इन सब के बीच कांग्रेस के तंज और बयानों पर भाजपा की ओर से वरिष्ठ मंत्री केदार कश्यप ने पलटवार किया है.
सूबे की सियासत में जिस तेजी से बृजमोहन अग्रवाल के नाम पर चर्चाओं का बाजार गर्म है… उससे तो यही लगता हैं कि मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राह आसान नहीं दिख रहा है… जितना दिखाने की कोशिश की जा रही है… बहरहाल देखना होगा इस सियासत का अंत कहां होता है
शशिकांत साहू एशियन न्यूज़ रायपुर