
CG Breaking
CG Breaking : बिलासपुर। जिले के रतनपुर क्षेत्र में एक दुखद हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो किशोर बुरी तरह झुलस गए, जिनमें से 16 वर्षीय योगेश यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरा किशोर 14 वर्षीय कुलदीप साहू, गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जारी है। यह हादसा रतनपुर क्षेत्र के भरहीडीह गांव में हुआ, जहां दोनों किशोर आंधी-तूफान के दौरान आम के पेड़ के नीचे छाया में खड़े थे।
CG Breaking : बता दें कि 3 मई 2025 शनिवार को दोपहर में रतनपुर क्षेत्र में तेज आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ मौसम अचानक बिगड़ गया। इस दौरान भरहीडीह गांव निवासी योगेश यादव और बेलपान हरदी का रहने वाला कुलदीप साहू, जो गर्मी की छुट्टियों में अपनी बुआ के घर घूमने आया था, एक आम के पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए खड़े थे। अचानक आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी, जिसकी चपेट में दोनों किशोर आ गए। दोनों गंभीर रूप से झुलस गए और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े।
CG Breaking : हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों किशोरों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रतनपुर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने योगेश यादव की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। वहीं कुलदीप साहू की हालत भी नाजुक बनी हुई है और उसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।