
CG Breaking
CG Breaking: रायपुर: नया रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और मंत्री केदार कश्यप के 24 वर्षीय भतीजे निलेश कश्यप की मौत हो गई। यह हादसा सुबह लगभग 7:30 बजे हुआ, जब निलेश अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे।
CG Breaking: पुलिस के अनुसार, निलेश की बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि निलेश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मंदिर हसौद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।