CG Breaking: हवाई फायरिंग से सनसनी, 5 आरोपी गिरफ्तार, बेचने वालों की हो रही तलाश...
CG Breaking: कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोयलांचल क्षेत्र बांकी मोगरा के घुड़देवा में सोमवार रात हवाई फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री से जुड़े नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है।
CG Breaking: नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) दर्री, विमल पाठक ने जानकारी दी कि बांकी मोगरा थाना पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही छापेमारी की गई। इस दौरान विकेश गुप्ता, धर्म सिंह और राजपूत सेवा सागर से देसी कट्टा बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने सत्यलेख बघेल और आनंद राम बघेल से अवैध हथियार खरीदने की बात कबूली, जिसके आधार पर उन्हें भी हिरासत में लिया गया।

CG Breaking: पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन और दोपहिया वाहन भी जब्त कर लिया है। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
CG Breaking: सीएसपी पाठक ने बताया कि अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल अन्य व्यक्तियों की तलाश के लिए विशेष जांच टीमें बनाई गई हैं। मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।
