
रायपुर: CG Breaking: ओबीसी आरक्षण को शून्य किए जाने के विरोध में ओबीसी महासभा के नेतृत्व में आज ओबीसी वर्ग ने महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और प्रेमनगर विधायक भुलन सिंह मरावी के आवास का सांकेतिक घेराव करने का प्रयास किया।
CG Breaking: ओबीसी वर्ग ने आरोप लगाया कि सरकार ने उनके साथ छल किया है। आरक्षण समाप्त कर ओबीसी वर्ग के अधिकारों को छीनने की कोशिश की जा रही है। इसे सरकार की सोची-समझी रणनीति करार देते हुए उन्होंने कहा कि इसका प्रभाव आगामी चुनावों में देखने को मिलेगा।
बैठक में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, जो स्वयं ओबीसी समाज से हैं, उपस्थित थीं। बावजूद इसके, उन्होंने इसका विरोध नहीं किया, जिसे लेकर ओबीसी वर्ग ने नाराजगी जताई।
CG Breaking: ओबीसी महासभा ने इस मुद्दे को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। साथ ही, महासभा ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो आगे और बड़ा आंदोलन किया जाएगा।