
CG Breaking: ईडी की रेड खत्म, रायपुर लौटे अफसर, भूपेश बघेल बोले– सब षड्यंत्र का हिस्सा, पढ़ें पूरी खबर
भिलाई/रायपुर। ED raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पदुमनगर भिलाई तीन निवास पर छापा की कार्यवाही के बाद रायपुर रवाना हो गई। इसके बाद भूपेश बघेल अपने बंगले से निकलकर बाहर आकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, भाजपा घबरा गई है। बघेल ने बताया ईडी के पास किसी तरह का कोई सबूत नहीं है, यह सब षड्यंत्र का हिस्सा है। कांग्रेस पार्टी और मेरे खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है।
ED raid: पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ईडी अधिकारियों को मेरे निवास से कुछ नहीं मिला है। मेरे घर की तलाशी में मंतूराम और पुनीत गुप्ता के बातचीत की पेनड्राइव मिली है। अभिषेक सिंह के कंपनी का बांड पेपर मिला है, जिसका नाम सुनते ही छोड़ दिया गया। कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की कोशिशें हो रही है।
ED raid: बघेल ने कहा, सुबह-सुबह ईडी की टीम मेरे घर पहुंची, मैं घर पर उस वक्त चाय पीते हुए अखबार पढ़ रहा था। ईडी के अधिकारियों ने कहा कि हम सर्च करने आए हैं। मैंने कहा कि सर्च वारंट कहां है। ईडी के अधिकारियों ने कहा, लेकर आ रहे हैं। बघेल ने कहा, कवासी लखमा ने सदन में सवाल पूछ लिया था तो उसके घर ईडी की टीम आ गई थी, एक सवाल मैंने पूछ लिया था तो मेरे घर ईडी की टीम आ गई।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.