
CG Breaking
CG Breaking: कोरबा। कटघोरा के ग्राम डिंडोलभाटा स्थित छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल (CSEB) का राखड़ बांध शुक्रवार सुबह तेज बारिश की वजह से टूट गया। अचानक राखड़ के बहकर गांव में घुसने पर लोग जान बचाते हुए घर छोड़कर भागे खड़े हुए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचा पुलिस-प्रशासनिक अमला गांव को खाली कराने में जुटा है।
Check Webstories