
CG Breaking : छत्तीसगढ़ सरकार की बड़ी कार्रवाई, सूरजपुर के DEO निलंबित...
CG Breaking : रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने सूरजपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) राम ललित पटेल को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद की गई है। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने राम ललित पटेल को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद सिविल सेवा नियमों के तहत उन्हें निलंबित कर दिया गया।
CG Breaking : राज्य सरकार ने 15 फरवरी से राम ललित पटेल को निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय जेडी कार्यालय सरगुजा कर दिया है। निलंबन के बाद सूरजपुर जिले के नए जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में भारती वर्मा की नियुक्ति की गई है। भारती वर्मा इससे पहले शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल नवानगर, अंबिकापुर में प्राचार्य के पद पर तैनात थीं।
देखें आदेश कॉपी-