CG Big Crime News : पत्नी ने पति के सर पर बड़ा पत्थर मारकर उतारा मौत के घाट, फिर खुद झूल गई फांसी पर
CG Big Crime News
शराफत अली, एमसीबी
CG Big Crime News : मनेन्द्रगढ़ : मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के सोनवर्षा पंचायत के आश्रित ग्राम राधारमननगर में आपसी विवाद के बाद पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी। रात में हुए विवाद के बाद पत्नी ने पति के सर पर बड़ा पत्थर मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद पत्नी ने खुद भी कुछ दूरी पर आम के पेड़ में फांसी लगाकर खुदकुसी कर ली।
MP Damoh News : बेमौसम बारिश ने अन्नदाताओं की मेहनत पर फेरा पानी….खुले में पड़ा अनाज भीगा..
CG Big Crime News : इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों का मौके पर जमावड़ा लग गया। जानकारी मिलने के बाद पोड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू की । अम्बिकापुर से फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया है जिसके बाद आंगे की जांच शुरू होगी । आपको बता दें एक साल पहले प्रदीप पंडो नामक युवक की शादी बालकुवर नामक युवती से हुई थी ।
CG Antagarh News : 28वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अंतागढ़ में चलाया स्वच्छता अभियान…देखें वीडियो
शादी के एक महीने बाद ही वह अपने मायके में आकर रहने लगी थी तब से बीच बीच मे उसका पति यही आता रहता था। घटना के दिन ही वह अपनी पत्नी के पास आया था और यह घटना घट गई।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






