
CG Bharatmala Compensation Scam
CG Bharatmala Compensation Scam: रायपुर। भारतमाला परियोजना में मुआवजा घोटाले की जांच के लिए चार जांच टीम बनाई गई है। ये टीम गांवों में जाकर शिकायतों की जांच करेगी।बता दें कि भारतमाला परियोजना में रायपुर, और धमतरी जिले में मुआवजा नहीं मिलने,या कम मिलने की शिकायतें आई है।
इन शिकायतों की जांच के लिए रायपुर कमिश्नर महादेव कांवरे ने दोनों जिलों के एडिशनल कलेक्टर की अगुवाई में चार जांच टीम बनाई है। जांच टीम शिकायत पर गांवों में जाकर पड़ताल करेगी।
CG Bharatmala Compensation Scam : रायपुर कमिश्नर महादेव कांवरे ने संबंधित पक्षों और आम जनता द्वारा की गई शिकायतों का समिति बनाकर निराकरण करने के निर्देश दिए। इस बैठक में उपायुक्त ज्योति सिंह, अपर कलेक्टर कीर्तिमान सिंह राठौर, उमाशंकर बंदे और अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।