
CG Balrampur News : पैसा नहीं मिलने से परेशान हितग्राही।
राकेश जाटव बलरामपुर
बलरामपुर जिले के राजपुर सहकारी बैंक में ग्रामीण कैश की किल्लत से परेशान हैं।बैंक में किसानों की लाइन लगी हुई है लेकिन बैंक में एक भी रुपया नही है,किसी के घर शादी है तो किसी को अन्य कोई काम है,पैसा नही मिलने से वे बेहद परेशान हैं वहीं बैंक प्रबंधन का कहना है कि ऊपर से ही कैश नही आने के कारण ये परेशानी खड़ी हुई है।
राजपुर का सहकारी बैंक कैश की किल्लत और अन्य मामलों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है,आज भी यह सुर्खियों में है।दरअसल किसान अपने ही पैसों को लेकर परेशान हैं बैंक प्रबंधन ने गेट में यह लिखकर कागज चस्पा कर दिया है कि कैश नही है,दूर दराज से पैसे लेने पहुंचे बुजुर्ग महिलाएं किसान कैश नही मिलने से बेहद दुखी हैं।
कोई शादी का कार्ड लेकर बैंक पहुंचा हुआ है तो किसी को इलाज के लिए पैसे चाहिये लेकिन किसी को एक रुपया भी नही मिल रहा है जिससे किसान बेहद परेशान हैं।वहीं मामले में बैंक प्रबंधन का कहना है कि ऊपर से ही कैश बैंक तक नही पहुंचा है जिससे वे किसानों को पैसा नही दे पा रहे हैं।अब अगले दो दिनों तक बैंक छुट्टी के कारण बन्द रहेगी जिससे किसानों की परेशानी दोगुनी हो गई है।