
CG Balod News : दिन के उजियारे में नशीली गोलियां का कारोबार....
CG Balod News
शिव जायसवाल, बालोद
CG Balod News : बालोद : दिन के उजियारे में नशीली गोलियां का कारोबार करने वाले कारोबारी पर पुलिस ने शिकंजा कंस लिया है…. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायज्ञिक रिमांड पर भेज दिया है…. दरअसल बुधवार को दो व्यक्ति पड़कीभाट बाईपास पर तांदुला पुल के ऊपर नशीली गोलियों को खपाने की फिराक में थे….
CG Balod News : इसी दौरान पुलिस ने अचानक मौके पर डॉबीज दी और उनके पास से एक लाख 44 हजार से अधिक की नशीली गोलियां पुलिस ने जब्त की…..
मौके से पुलिस ने बालोद निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायगिक रिमांड पर भेज दिया है….. बता दें कि पूर्व में भी मामले में गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ इसी तरह नशीली गोलियों के कारोबार करने के मामले में कार्यवाही हो चुकीहै.
Jammu Bus Accident : मां वैष्णो देवी दर्शन करने गई बस, खाई में पलटी 7 लोगों की हुई मौत…