
CG Accident : रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने फिर एक परिवार की खुशियाँ छीन लीं। एनआर इस्पात प्लांट में कार्यरत एक युवक की घर लौटते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना सोमवार रात पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के गेरवानी-सरायपाली मार्ग की है।
CG Accident : बता दें कि मां काली प्लांट के पास सड़क किनारे एक युवक खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें थीं। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची डायल 112 की टीम ने शव को अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान बिहार के वैशाली जिले के ग्राम बोरीगामा निवासी विरेंद्र कुमार के रूप में हुई, जो रायगढ़ में देलारी गांव में किराए पर रहकर काम करता था।
CG Accident : पुलिस के अनुसार, सोमवार को विरेंद्र सुबह की ड्यूटी के लिए प्लांट गया था। रात को काम खत्म कर घर लौटते वक्त किसी अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और वाहन चालक की तलाश में जुट गई है। हादसे की खबर मिलते ही सहकर्मियों और परिजनों में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि विरेंद्र अपने परिवार का इकलौता सहारा था।