
CG Accident
CG Accident: रायपुर: केशकाल क्षेत्र में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे। बीती रात, बीजेपी विधायक नीलकंठ टेकाम के काफिले का फॉलो वाहन अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। इस दुखद हादसे में चालक भुवन शोरी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार, विधायक सोमवार को रायपुर गए थे। रात लगभग 9 बजे, भुवन शोरी अकेले अपने गांव बड़बत्तर की ओर जा रहे थे।
CG Accident: फरसगांव मार्ग पर उनकी गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई और खेत में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही बाँसकोट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। यह हादसा कोण्डागांव जिले में हुआ। पुलिस हादसे के कारणों की तहकीकात कर रही है।
Check Webstories