
CG Accident : दुर्ग। पटेल चौक कलेक्टोरेट के सामने बुधवार रात हुए भयानक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई। हादसा रात करीब 10.30 बजे हुआ, जब तीनों स्कूटी सवार गंजपारा रोड से इंदिरा मार्केट की ओर जा रहे थे।
CG Accident : मृतकों की पहचान सलमा 25 वर्ष और खिलेश्वर साहू कुंदरापारा, अटल आवास दुर्ग के रूप में हुई, जबकि उनकी सहेली कुमोदनी गोड़ घायल हुई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
CG Accident : पुलिस के अनुसार, नगर निगम दुर्ग का कचरा ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीजेड 4314 पुलगांव की दिशा से मालवीय रोड की ओर जा रहा था। उसी समय स्कूटी सवार युवती-युवक सड़क पार कर रहे थे। ट्रक ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया, टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी ट्रक के पिछले हिस्से में फंस गई।
CG Accident : डीएसपी भारती मरकाम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसा ट्रक चालक की लापरवाही से हुआ प्रतीत होता है। चालक को हिरासत में लिया गया है और उसका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।