
CG Accident
CG Accident: कोरबा: जिले के दर्री थाना क्षेत्र में गेरवाघाट पुल के पास रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रक खड़े ट्रक से जा टकराया, जिसके बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक ट्रक चालक की जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान 30 वर्षीय परमेश्वर मांझी, पथलगांव निवासी, के रूप में हुई।
CG Accident: जानकारी के अनुसार, परमेश्वर मांझी कोरबा के टीपी नगर से माल लोड करने के लिए रानी अटारी की ओर जा रहा था। गेरवाघाट पुल के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से उसका ट्रक टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकों में तत्काल आग भड़क उठी। परमेश्वर अपने ट्रक के कैबिन में फंस गया और आग की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरे ट्रक का चालक किसी तरह बाहर निकला, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
CG Accident: हादसे की सूचना मिलते ही दर्री थाना पुलिस और दमकल वाहन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों ट्रक पूरी तरह जल चुके थे। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।
1 thought on “CG Accident: कोरबा में भीषण सड़क हादसा, टक्कर के बाद आग का गोला बना ट्रक, चालक की जलकर दर्दनाक मौत”