
CG Accident : रायगढ़। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के मिरीगुड़ा गांव में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार प्रियदर्शी वासुदेव ट्रेवल्स बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई और उसके साथ बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
CG Accident : घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद धरमजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के समय बस क्रमांक सीजी 13 बीबी 8087 रायगढ़ से अंबिकापुर की ओर जा रही थी। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
CG Accident : स्थानीय लोगों ने बताया कि बस का निर्धारित रूट धरमजयगढ़ से कापू मार्ग नहीं था, जिससे सवाल उठ रहे हैं कि बस मिरीगुड़ा गांव तक कैसे पहुंची। कहा जा रहा है कि बस को पत्थलगांव जाने के लिए सिसरिंगा मार्ग से होकर जाना चाहिए था। धरमजयगढ़ पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।