
CG Accident : रायपुर। जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने दो दोस्तों की जिंदगी छीन ली। तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसके कारण दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
CG Accident : जानकारी के अनुसार, नवागांव निवासी डेमन साहू 40 वर्ष और जितेंद्र ध्रुव 40 वर्ष, जो घनिष्ठ मित्र थे, शनिवार को किसी कार्य से पास के गांव गए थे। रात करीब 9.15 बजे, जब वे बाइक से अपने गांव लौट रहे थे, नवागांव से मात्र 1 किलोमीटर दूर रायपुर-नवागांव रोड पर यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सड़क किनारे खड़ा एक ट्रक, जो लोहे की छड़ों से लदा था, अंधेरे में बिना किसी संकेतक या रिफ्लेक्टर के खड़ा था। तेज रफ्तार बाइक पर सवार दोनों युवकों को ट्रक दिखाई नहीं दिया और उनकी बाइक ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई।
CG Accident : टक्कर इतनी जोरदार थी कि डेमन साहू और जितेंद्र ध्रुव के सिर पर गंभीर चोटें आईं, और उनके शरीर के कई हिस्सों में भी गहरी चोटें लगीं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही गोबरा नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि ट्रक ड्राइवर ने सड़क किनारे वाहन खड़ा करने के लिए कोई सावधानी नहीं बरती थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ।