![CG Accident : हाइवा ने स्कूटी सवार 2 युवकों को रौंदा, हुई मौत...](https://i0.wp.com/asiannewsbharat.com/wp-content/uploads/2025/02/news-image-173944984013-02-2025-18-00-40.webp?fit=1024%2C508&ssl=1)
CG Accident : हाइवा ने स्कूटी सवार 2 युवकों को रौंदा, हुई मौत...
CG Accident : जांजगीर चांपा। जिले के चांपा थाना क्षेत्र के बायपास स्थित ऑक्सीजन प्लांट के पास राखड़ से भरी हाइवा वाहन ने स्कूटी सवार दो युवक को कुचल दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।
CG Accident : बता दें कि पुलिस ने मृतकों की पहचान पलाड़ी खुर्द निवासी रविन्द्र बरेठ 24 वर्ष और संतोष बरेठ 25 वर्ष के रूप में की है। रविंद्र गांव में मोबाइल की दुकान चलाता था, जबकि संतोष कपड़े का व्यवसाय करता था। दोनों दोस्त स्कूटी से चांपा में समान खरीदने जा रहे थे। तभी ऑक्सीजन प्लांट के पास हाइवा वाहन ने ओव्हरटेक करते हुए दोनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया।
CG Accident : हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक हाईवा को कुछ दूर छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हाइवा को जब्त कर चालक की पतासाजी कर रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.