
CG Accident: बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, 1 महिला और बच्चे की मौत, 25 घायल
CG Accident: बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। चांदो थाना क्षेत्र के कंठी घाट पर गुरुवार सुबह बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में एक महिला और एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
CG Accident: शंकरगढ़ से झारखंड जा रही थी बारात
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस शंकरगढ़ से बारात लेकर झारखंड के एक गांव की ओर जा रही थी। बस में 50 से ज्यादा बाराती सवार थे। जैसे ही बस कंठी घाट के मोड़ पर पहुंची, चालक का नियंत्रण बस पर से हट गया और वह गहरे मोड़ से सीधे खाई में गिर गई।
CG Accident: हादसे के बाद मची चीख-पुकार
हादसे के बाद पूरे इलाके में चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। चांदो थाना पुलिस और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को 108 एम्बुलेंस सेवा की मदद से जिला अस्पताल बलरामपुर पहुंचाया गया।
CG Accident: मृतकों में महिला और बच्चा शामिल
पुलिस के अनुसार, हादसे में एक महिला और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल कई लोगों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अन्य बड़े अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है।
CG Accident: तेज रफ्तार और खतरनाक घाटी बना हादसे का कारण
चांदो थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और घाट की खतरनाक भौगोलिक स्थिति को हादसे की वजह माना जा रहा है। पुलिस ने बस को खाई से निकालने के लिए भारी पुलिस बल और क्रेन तैनात की है। इसके अलावा यातायात व्यवस्था को सामान्य करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।