CG Abhanpur News : अभनपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 22 लाख का गांजा जप्त….

CG Abhanpur News : अभनपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 22 लाख का गांजा जप्त....

CG Abhanpur News : अभनपुर : अभनपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 22 लाख कीमत का गांजा सहित 4.5 लाख के वाहन को किया गया जप्त इसी क्रम में दिनांक 04.04.2024 को थाना अभनपुर पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि अभनपुर धमतरी मार्ग पर एक व्यक्ति अपने चार पहिया वाहन में गांजा की तस्करी करने वाला है

CG Abhanpur News : जिसकी सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे थाना प्रभारी अभनपुर IPS विमल पाठक के नेतृत्व में टीम तैयार कर मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर घेराबंदी कर दबिश देकर आरोपी को पकड़ा गया।

जिसे पुछताछ करने पर अपना नाम पंचानन पिता श्याम सुन्दर उम्र 41वर्ष निवासी मालपाड़ा थाना खपरा खोल बालंगीर ओडिसा के कब्जे के वाहन क्रमांक CG 07 M 3530 मारुति स्विफ्ट से 110 kg मादक पदार्थ गांजा बरामद कर जप्त किया गया जिसपर विधिवत कार्यवाही करते हुए NDPS act के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है मामले में जांच की जा रही है ।


Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

See also  हर्षित सिंघानिया ने पोरा पर्व पर दी शुभकामनाएँ, पशुधन के महत्व पर दिया जोर

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: