Central Government
Central Government: नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने उच्च प्रशासनिक स्तर पर व्यापक फेरबदल करते हुए कई प्रमुख मंत्रालयों में नए सचिवों की नियुक्ति की है। दूरसंचार विभाग में सचिव के रूप में कार्यरत वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नीरज मित्तल को अब पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय का नया सचिव बनाया गया है। 1992 बैच के तमिलनाडु कैडर के मित्तल, पंकज जैन का स्थान लेंगे, जिन्हें हाल ही में आठवें केंद्रीय वेतन आयोग का सदस्य सचिव नियुक्त किया गया था।
Central Government: सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, औषधि विभाग के सचिव अमित अग्रवाल को मित्तल की जगह दूरसंचार सचिव बनाया गया है। वहीं भूमि संसाधन विभाग के सचिव मनोज जोशी अब फार्मास्यूटिकल्स विभाग की कमान संभालेंगे।
Central Government: पर्यटन सचिव वी. विद्यावती को स्थानांतरित करते हुए उन्हें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। इनके स्थान पर कर्नाटक कैडर के वरिष्ठ आईएएस श्रीवत्स कृष्णा नए पर्यटन सचिव होंगे।
Central Government: इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री कार्यालय के विशेष सचिव अतीश चंद्रा को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में ओएसडी नियुक्त किया गया है। वह फरवरी 2026 में सचिव देवेश चतुर्वेदी के सेवानिवृत्ति के बाद विभाग का कार्यभार संभालेंगे।
Central Government: सरकार ने विधि मामलों के विभाग की सचिव अंजू राठी राणा को 23वें विधि आयोग का सदस्य सचिव नियुक्त करने को भी मंजूरी दी है। वहीं विधायी विभाग के सचिव राजीव मणि के कार्यकाल को जुलाई 2028 तक बढ़ाते हुए उन्हें विधि मामलों के विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






