
CDS General Anil Chauhan
CDS General Anil Chauhan: नई दिल्ली: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने बुधवार को जानकारी दी कि 10 मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने निहत्थे ड्रोन और गोला-बारूद का प्रयोग किया था। हालांकि, इन हमलों से भारतीय सैन्य या नागरिक बुनियादी ढांचे को कोई नुकसान नहीं हुआ। अधिकांश ड्रोन को प्रभावी ढंग से निष्क्रिय कर दिया गया, जबकि कुछ ड्रोन लगभग सही स्थिति में बरामद किए गए हैं।
CDS General Anil Chauhan: जनरल चौहान मानेकशॉ सेंटर में आयोजित यूएवी और काउंटर-यूएएस प्रणालियों पर आधारित एक विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने स्वदेशी काउंटर-ड्रोन तकनीक की आवश्यकता और प्रभावशीलता को साबित किया है। उन्होंने स्पष्ट किया, “हमें अपनी सुरक्षा को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी तकनीक में निवेश और निर्माण को प्राथमिकता देनी चाहिए।”
CDS General Anil Chauhan: ड्रोन के युद्ध में बढ़ते उपयोग पर बोलते हुए CDS ने कहा, “भले ही ड्रोन का विकास एक क्रमिक प्रक्रिया रही हो, लेकिन युद्ध के परिदृश्य में इसका प्रयोग पूरी तरह से क्रांतिकारी साबित हुआ है। आधुनिक सेनाएं अब इनका रणनीतिक स्तर पर उपयोग कर रही हैं, जैसा कि हाल के कई युद्धों में देखा गया है।”
CDS General Anil Chauhan: यह प्रदर्शनी मुख्यालय इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ और सेंटर फॉर जॉइंट वॉरफेयर स्टडीज (CENJOWS) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई। इसका उद्देश्य आयात-निर्भरता को कम कर स्वदेशी रक्षा प्रणालियों को बढ़ावा देना है। यह पहल न केवल भारत की रणनीतिक और तकनीकी क्षमताओं को मजबूती देती है, बल्कि घरेलू रक्षा उद्योग को भी आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करती है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.