
CBSE Result 2024 : सीबीएसई ने कक्षा 10वी,12वीं का रिजल्ट कल जारी किया, जिसमें फिर एक बार मेक्रो वियन एकेडमी के सितारे चमके...देखें वीडियो
CBSE Result 2024
CBSE Result 2024 : बुरहानपुर निमाड़ : बुरहानपुर में सीबीएसई ने कक्षा 10वी,12वीं का रिजल्ट जारी किया, जिसमें फिर एक बार मेक्रो वियन एकेडमी के सितारे चमके हैं। निमाड़ के सभी विशयों के टॉपर मेक्रो विजन एकेडमी ने ही इस साल दिए हैं ,इस शानदार रिजल्ट पर विद्यार्थियों ने डांस कर उत्सव मनाया।
UP Badaun News : युवक के साथ अमानवीयता का मामला, मुंह पर कालिक पोत पुरे गाँव में घुमाया…वीडियो वायरल
CBSE Result 2024 : बुरहानपुर मेक्रोविजन एकेडमी के संचालक कबीर चौकसे सहित मैक्रो विजन परिवार ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी,और उन्होंने बताया कि 56 छात्र ऐसे है जिनके अंक 90 प्रतिशत से अधिक है और 180 ऐसे छात्र हैं जिनके अंक 80 प्रतिशत से अधिक है
CBSE Result 2024
जो अपने आप में एक कीर्तिमान है एकेडमी का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। संकाय वार प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी क्रमशः वाणिज्य संकाय में क्रिषा जैन 97.6, विज्ञान संकाय में षिवम पटेल 97 और विज्ञान संकाय में विष्वेश विजयवर्गीय 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए
इसी के साथ राम पाटिदार ने केमेस्ट्री में 100 में से 100 अंक, षिवम पटेल ने फिजिकल एजुकेषन में 100 में से 100, क्रिशा जैन, सम्यक जैन, और समृद्धि ठाकुर ने अकाउंटेंसी में 100 में से 100, अंकित लखोटिया, शिव चौबे
पाटिदार ने बिजनेस स्टडीज में में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए “परिश्रम, परिश्रम और परिश्रम” संस्था संचालक और शिक्षाविद् आनंद चौकसे विद्यार्थियों को लगातार परिश्रम की आदत डाली
उसी परिणाम आज सबके सामने है, यहां के विद्यार्थी केवल परिश्रम, परिश्रम और परिश्रम करते हैं। यही कारण है कि एकेमडी हर साल बेहतर रिजल्ट आता है।