CBSE Board Exam 2025
CBSE Board Exam 2025: नई दिल्ली। CBSE Board Exam Timetable 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE ने 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। दोनों परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी। 10वीं का पहला पेपर मैथ्स का होगा। जबकि, 12वीं का पहला पेपर बायोटेक्नोलॉजी और शॉर्ट हैंड का होगा। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र CBSE की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टाइमटेबल डाउनलोड कर सकते हैं।
CBSE Board Exam 2025: 2 बार होंगी 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं
कक्षा 10वीं की दूसरी बोर्ड परीक्षा 15 मई से 1 जून तक हो सकती है। बोर्ड ने इसी साल से 10वीं की परीक्षाएं साल में 2 बार कराने का फैसला किया है।
CBSE Board Exam 2025: नए एग्जाम पैटर्न में क्या बदलाव
1.दूसरी परीक्षा यानी ऑप्शनल एग्जाम में छात्रों को साइंस, मैथमेटिक्स, सोशल साइंस और लैंग्वेजेस में से किन्हीं 3 सब्जेक्ट में अपनी परफॉर्मेंस सुधारने की इजाजत दी जाएगी।
2.विंटर बाउंड स्कूलों (सर्दियों में बंद रहने वाले स्कूल) के छात्रों को दोनों परीक्षाओं में से किसी में भी बैठने की इजाजत होगी।
3.अगर कोई छात्र पहली परीक्षा में 3 या अधिक सब्जेक्ट्स में शामिल नहीं हुआ है, तो उसे दूसरी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
