
CBSE 12th Result 2025 : छत्तीसगढ़ में 82.17% उत्तीर्ण, रायपुर की पूर्वी साहू ने 97.4% अंकों के साथ किया टॉप
CBSE 12th Result 2025 : रायपुर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा के परिणाम 13 मई 2025 को घोषित कर दिए। छत्तीसगढ़ में इस वर्ष 82.17% छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए, जिन्होंने अपनी मेहनत से राज्य का मान बढ़ाया। रायपुर की छात्रा पूर्वी साहू ने 97.4% अंक हासिल कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया। भिलाई के अधिमय गुप्ता ने 91.8% और वेदिका तिवारी ने 91.2% अंकों के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। भूबनेश्वर क्षेत्र, जिसमें छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल शामिल हैं, ने 83.64% पास प्रतिशत दर्ज किया। छत्तीसगढ़ के छात्रों ने इस बार कठिन परिश्रम और लगन से शानदार प्रदर्शन किया है।
CBSE 12th Result 2025 : परिणाम कैसे देखें
छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.digilocker.gov.in और UMANG ऐप के जरिए परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी आवश्यक होगी। SMS के माध्यम से भी परिणाम देखने की सुविधा है। छात्रों को CBSE12 <रोल नंबर> <जन्म तिथि (DDMMYYYY)> <स्कूल कोड> <सेंटर कोड> को 7738299899 पर भेजना होगा।
CBSE 12th Result 2025 : प्रदेश में खुशी का माहौल
सीबीएसई 12वीं के परिणामों ने छत्तीसगढ़ में उत्साह की लहर दौड़ा दी है। छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में खुशी का माहौल है। स्कूल प्रशासन ने छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व जताया। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने टॉपर्स को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।