
भोलू श्रीवास्तव
दुर्ग। CBI Raid: छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के करीबी राकेश उर्फ भोलू श्रीवास्तव के घर गुरुवार सुबह केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम ने छापा मारा। यह कार्रवाई खुर्सीपार थाना क्षेत्र में हुई, जहां CBI की टीम भारी सुरक्षा बल के साथ पहुंची।
CBI Raid: अचानक छापेमारी से मचा हड़कंप
सूत्रों के मुताबिक, CBI किसी मामले की जांच के तहत भोलू श्रीवास्तव के घर पहुंची थी। हालांकि, टीम ने बिना किसी पूछताछ के सीधा तलाशी अभियान शुरू कर दिया, जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि CBI की कार्रवाई किस केस से जुड़ी है।
CBI Raid: सुबह से जारी है CBI की तलाशी
CBI अधिकारियों ने सुबह ही भोलू श्रीवास्तव के घर को घेर लिया और अंदर जाकर छानबीन शुरू कर दी। विधायक देवेंद्र यादव के करीबी होने के कारण यह छापा राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि, अभी तक किसी भी अधिकारी ने आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
CBI Raid: इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा
CBI छापेमारी की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन को भी सतर्क कर दिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।