शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर 1 करोड़ रुपये की ठगी का मामला
महासमुंद छत्तीसगढ : महासमुंद जिले के ग्राम पिरदा में गांव के ही एक व्यक्ति ने सैकड़ों महिलाओं को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर उनका खाता खुलवा कर लगभग एक करोड़ रुपये के ठगी को अंजाम देकर
फरार हो गया । बैंक वाले किस्त न पटने पर जब महिलाओं के घर गया तब इसका खुलासा हुआ । अब महिलाएं जनप्रतिनिधि और थाना में लिखित शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगा रही है।
वही पुलिस जांच के बाद उचित कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दे रही है ।दरअसल पूरा मामला बसना थाना के ग्राम पिरदा का है । जहां सुदर्शन साहू नाम का एक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर ठगी की घटना को अंजाम दिया
है। महिलाओं को पहले कुकर, मिक्सी और टार्च देकर उनके अंगूठे का निशान और आधार कार्ड लेकर खाता खोला, इसके बाद बैंक से अलग – अलग महिला समूह के महिलाओं के नाम लोन लिया फिर
आरोपी ने महिलाओं से थंब लेकर पैसा निकाल लिया । इस प्रकार गांव के 205 महिलाओं के नाम लगभग 2 साल पहले खाता खोलकर लगभग एक करोड़ से ज्यादा का रकम निकाल लिया। आरोपी कई महीनों तक बैंक में लोन भी पटाया।
जब लोन पटाना बंद किया तब बैंक वाले महिलाओं के घर पहुंचे तभी पूरे मामले का खुलासा हुआ। किसी महिला के नाम से 1 लाख तो किसी महिला के नाम से 2 लाख रुपए का लोन निकाला गया है।
महिलाओं ने बताया कि कब खाता खुला, कब पैसा निकाला गया इसकी जानकारी उन्हें तक नहीं है। जब बैंक वाले घर आए तब जानकारी मिली है।
इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी का कहना है कि शिकायत मिली है जिसकी जांच की जा रही है जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी ।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






