बिलासपुर। प्रत्याशी का नाम “अअअअअ : प्रत्याशी का नाम “अअअअअ” : प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर गाँवों से लेकर शहरों तक का सियासी पारा हाई है। तमाम प्रत्याशी अपना अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं।
प्रत्याशी का नाम “अअअअअ : सोमवार को नामांकन की अंतिम तारीख थी। सोमवार को ही एक प्रत्याशी नामांकन करने पहुंचा तो निर्वाचन अधिकारी भी चकरा गए । उस प्रत्याशी का नाम “अअअअअ” था।
प्रत्याशी का नाम “अअअअअ” : जानें पूरा मामला
निर्वाचन अधिकारी उस वक्त चक्कर में पड़ गए, जब जिला पंचायत सदस्य के एक प्रत्याशी का नाम “अअअअअ” लिखा हुआ था।
पूछने पर उसने बताया कि उनके परिचय पत्र में यही नाम अंकित है, आवेदन निरस्त न हो जाए इसलिए नामांकन फार्म में भी यही लिखा।
कब सामने आया मामला, जरूर जानें
छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन फार्म भरने जमा करने के आखिरी दिन सोमवार को बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।
यहाँ जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सरपंच और ग्राम पंचायत पंच के पदों के लिए मतदान होगा।
सोमवार को निर्वाचन अधिकारियों ने एक आवेदन में गजब का नाम देखा, जिसे देखकर वे भी सो में पड़ गए कि यह कैसा नाम है ?
क्या है पूरा मामला जरूर जानें
दरअसल तखतपुर क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी गिरीशमयाराम कश्यप पिता लेखराम कश्यप निवासी ग्राम खम्हरिया, सिलतरा तखतपुर हैं। ये पेशे से अधिवक्ता हैं।
उन्होंने जिला पंचायत सदस्य चुनाव लड़ने नामांकन फार्म दाखिल किया था, जिसमें उनका नाम अअअअअ गिरीशमयाराम कश्यप अंकित था। पांच बार अ देखकर अचरज में पड़ गए। उन्हें लगा कि प्रत्याशी ने गलती से लिख दिया होगा।
आवेदक ने दिया ये जवाब
जब आवेदनकर्ता से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनके परिचय पत्र में यही नाम अंकित है, इसलिए जैसे का तैसा लिखा ताकि नामांकन कैंसिल न हो। त्रुटि सुधार के लिए जाएंगे तो समय लगेगा।
बात चाहे जो भी हो मगर इस नाम ने दिनभर चुनावी माहौल के बीच सभी को मुस्कुराने का मौका दिया। साथ में सिस्टम की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़ा कर दिया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.