छतरपुर। बागेश्वर धाम में आयोजित होने वाले 251 कन्या विवाह को लेकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आज सर्व समाज की बैठक की। इस बैठक के दौरान उन्होंने धाम में बनने वाले कैंसर हॉस्पिटल के भूमिपूजन की जानकारी दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है। इसके अलावा, पंडित शास्त्री ने महाकुंभ में अपने ‘मोक्ष’ वाले बयान पर भी सफाई दी और कहा कि उनका बयान गलत तरीके से समझा गया।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि 22 से 26 फरवरी तक बुंदेलखंड महा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 26 फरवरी को 251 कन्याओं का विवाह होगा। इस विवाह समारोह में 108 आदिवासी समाज की बेटियों के साथ अन्य समाज की बेटियों को भी विवाह के बंधन में बांधा जाएगा। इस आयोजन के तहत बुंदेलखंड में जात-पात और ऊंच-नीच की कुरीतियों को समाप्त करने के उद्देश्य से दूल्हों को घोड़े पर बैठाकर सम्मानित किया जाएगा।
23 फरवरी को बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल का भूमिपूजन होगा, जिसमें देश की प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी। पहले चरण में 100 बिस्तर वाले इस सर्व-सुविधायुक्त हॉस्पिटल को तीन साल में तैयार किया जाएगा। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इस भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजा है और कहा कि अगर उन्हें निमंत्रण पत्र प्राप्त होता है तो यह निश्चित माना जाएगा।
महाकुंभ में हुई मौतों को ‘मोक्ष’ कहने वाले अपने बयान पर पंडित शास्त्री ने सफाई दी। उन्होंने कहा, “मेरा बयान गलत तरीके से लिया गया। मुझे इस पर बहुत दुख है। मेरा मतलब वह नहीं था, जो लोग समझ रहे हैं। मेरा बयान सही तरीके से सुना जाना चाहिए।”
महाकुंभ पर पंडित शास्त्री ने यह भी कहा, “महाकुंभ आस्था और विश्वास का स्थल है, न कि राजनीति का। यह संगम का स्थल है, जहां हर कोई अपने विश्वास के साथ आता है, न कि राजनीतिक बयानबाजी के लिए।”
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.