
Burhanpur Latest News : रैन बसेरा नही शराब का अड्डा....
बुरहानपुर, गोपाल देवकर
Burhanpur Latest News : बुरहानपुर शहर के डाकवाड़ी स्थित रैन बसेरा जरूरतमंदों के लिए बनाया गया गया था, लेकिन नगर निगम की अनदेखी के चलते बसेरा शराबखोरी का अड्डा बन गया है, यहां कोल्ड्रिंग्स में शराब के पैग बनाए जा रहे हैं,
Burhanpur Latest News : मुसाफिर के पलंगों के नीचे शराब की बोतले ही बोतले पड़ी हुई है, पूरे परिसर में शराब की बदबू फ़ैलती है, सूत्रों के मुताबिक यह सिलसिला हर दिन का है, जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान नहीं है, जिसके चलते नगर निगम के कर्मचारियों ने ही इसे शराब पीने का अड्डा बना रखा है।
Burhanpur Latest News : इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें नगर निगम के रिटायर्ड संपत्तिकर अधिकारी भी यहां शराब के नशे में धुत दिखाई दें रहे है, उनका कहना था वे यहां पेंशन के काम से आए है
तीन दिन से यहां ठहरा हूं, दूसरे पलंग पर नगर निगम का ही एक कर्मचारी आराम फरमा रहा है, जितने भी पलंग यहां बिछाए गए है, सभी के नीचे शराब के खाली बोतले पड़े मिले ,रैन बसेरा में दिन में किसी भी कर्मचारी की ड्यूटी नहीं है
दिन के समय कोई देखने वाला तक नहीं है, इसका दरवाजा खुला रहता है, किसी भी समय कोई भी रे बसेरा में प्रवेश कर जाता है, कोई रोकने, टोकने वाला नहीं होने का गलत फायदा नगर निगम के कर्मचारी उठा रहे हैं, किसी भी समय यहां पर कोई भी प्रवेश कर जाता है और शराब के जाम छलकाता है।