
Burhanpur Bus Accident : यात्री बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी...दर्जनों यात्री घायल
Burhanpur Bus Accident : बुरहानपुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के करोली गांव के पास शनिवार तड़के एक यात्री बस अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी।जिससे बस में सवार करीब एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं। बस में 40 से अधिक यात्री शामिल थे। सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है।

Burhanpur Bus Accident : रॉयल ट्रेवल्स बस 50 फिट खाई में गिरी। घटनास्थल पर पुलिस बल पहुंच गया।हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को बस से रेस्क्यू कर बाहर निकलने में सहायता की।बताया जाता है कि यह बस महाराष्ट्र के पुणे से आ रही थी। हादसे के करण का अभी पता नहीं चल सका है।