Bullet train in UP
Bullet train in UP: लखनऊ। उत्तर प्रदेश की प्रमुख धार्मिक नगरी अयोध्या, प्रयागराज और काशी जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आने वाले वर्षों में तेज और आधुनिक परिवहन सुविधा मिलने जा रही है। योगी सरकार ने इन शहरों तक बुलेट ट्रेन सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। यह प्रस्ताव आवास विभाग ने मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के सहयोग से तैयार किए गए विजन-2047 दस्तावेज में शामिल किया है।
Bullet train in UP: इन धार्मिक शहरों में देश-विदेश से आने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सरकार यहां विश्वस्तरीय सुविधाएं विकसित कर रही है, जिनमें होटल, मॉल और आधुनिक बुनियादी ढांचा शामिल है। बेहतर कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी विभागों से विजन-2047 तैयार करने को कहा गया था। इसी क्रम में आवास विभाग ने हाई-स्पीड परिवहन का खाका पेश किया है।

Bullet train in UP: प्रस्ताव के अनुसार, दिल्ली, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और लखनऊ अयोध्या दो प्रमुख रूटों पर बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी। करीब 1000 किलोमीटर लंबा हाई-स्पीड रेल नेटवर्क चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार के माध्यम से केंद्रीय रेल मंत्रालय को भेजी जाएगी। मंजूरी मिलने के बाद विशेषज्ञ कंपनियों का चयन किया जाएगा।
Bullet train in UP: इसके साथ ही प्रदेश में करीब 1500 किलोमीटर क्षेत्र में नमो भारत क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) लागू करने की योजना है। इसके तहत मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, जेवर, मिर्जापुर और वाराणसी को तेज क्षेत्रीय परिवहन से जोड़ा जाएगा। इस योजना से धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ प्रदेश के आर्थिक विकास को भी नई गति मिलने की उम्मीद है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






