Budget 2026
Budget 2026: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नीति आयोग में देश के शीर्ष अर्थशास्त्रियों और क्षेत्रीय विशेषज्ञों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। यह बैठक आगामी केंद्रीय बजट 2026-27 की तैयारी के मद्देनजर आयोजित की गई, जिसका मुख्य फोकस 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को हासिल करने की रणनीति पर रहा। बैठक का विषय था – ‘आत्मनिर्भरता और संरचनात्मक परिवर्तन: विकसित भारत का एजेंडा’।
Budget 2026: पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि विकसित भारत का संकल्प अब केवल सरकारी नीति नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की सामूहिक आकांक्षा बन चुका है। उन्होंने निर्देश दिया कि बजट प्रक्रिया हमेशा 2047 के विजन से जुड़ी रहे। विश्व स्तरीय क्षमताएं विकसित करने और वैश्विक बाजारों से गहरा एकीकरण जरूरी है। बैठक में 2025 के प्रमुख सुधारों – जैसे जीएसटी स्लैब सरलीकरण, नया आयकर अधिनियम 2025 और बीमा क्षेत्र में 100% एफडीआई के सकारात्मक प्रभावों पर चर्चा हुई।
Budget 2026: विशेषज्ञों ने विनिर्माण, सेवा क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने, घरेलू बचत प्रोत्साहन और बुनियादी ढांचे में निवेश पर सुझाव दिए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, नीति आयोग उपाध्यक्ष सुमन बेरी और सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम भी मौजूद रहे। पीएम ने अपील की कि भारत वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में नेतृत्वकारी भूमिका निभाए। लिंक्डइन पोस्ट में मोदी ने 2025 को सुधारों का ऐतिहासिक वर्ष बताया, जहां भारत ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ पर सवार हुआ। ये चर्चाएं 1 फरवरी 2026 को पेश होने वाले बजट की दिशा निर्धारित करेंगी।
